क्या आपने कभी सुना है कि घर पर मटर उगाएं जा सकते हैं तो आपने बिल्कुल सही सुना है आप घर पर मटर उगा सकते हैं और इसकी अच्छी फसल कर सकते हैं आप इसे गमले या अपनी छत पर उगा सकते हैं और एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा जिससे मटर कि फसल को नुकसान ना हो भारत में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास खेती के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है लेकिन उन्हें खेती करने का शौक है जो वह अपने घर पर पूरा कर सकते हैं
मटर की खेती कैसे करें ?
मिट्टी : आपके पास अच्छी मिट्टी होना चाहिए जिससे पौधे अच्छे से विकसित हो सके मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करें क्या वहां मटर की खेती के योग्य है ऐसा न करने पर आपको नुकसान हो सकता है और आपकी फसल बर्बाद हो सकती है
सुरज : आपकी मटर के पौधे के लिए आपको सूरज की रोशनी बहुत आवश्यक है इससे आपके पौधे का विकास होगा आप पौधे को ऐसी जगह लगे जहां सूरज की रोशनी आ सके और पर्याप्त पौधे को रोशनी मिल सके
पानी : मटर के पौधे के लिए पानी की भी आवश्यकता आपको पड़ेगी लेकिन इस बात का खास ख्याल रहे की पानी पर्याप्त मात्रा में पौधे को दिया जाए ज्यादा पानी से मिट्टी का रिसाव हो सकता है और पौधा गाल सकता है मटर के पौधे को कम पानी की आवश्यकता होती है तो इस बात का खास ख्याल रखें
तापमान : तापमान का आप विशेष ध्यान रखें मतलब पौधे के लिए ना ज्यादा रोशनी अच्छी है सूरज की और ना ही पौधे के लिए पानी ज्यादा अच्छा है हर चीज आप पर्याप्त मात्रा में पौधे को देते रहे इससे आपकी फसल बेहतर होगी
इन बातों का आप खास ख्याल रखें और उनकी मदद से आप घर पर एक अच्छी फसल होगा सकते हैं और कुछ हद तक मुनाफा कमा सकते हैं
Keyword.
मटर के पौधे का चित्र,
मटर की खेती से लाभ,
मटर की खेती किस महीने में की जाती है,
मटर की खेती pdf,
मटर का पौधा,
मटर का चित्र,
मटर,
pea plant,
pea in hindi,
matar ki kheti,
matar ki drawing,
matar ke paudhe ka chitra,
matar ka vaigyanik naam,
matar ka podha,
matar ka ped,
matar ka paudha,
matar ka chitra,
matar drawing,
matar,
gs-10 matar ki kheti,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें