सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या घर के गमलों में मटर की अच्छी फसल उगाई जा सकती है? - kya ghar per matar ki kheti ho sakti hai

क्या आपने कभी सुना है कि घर पर मटर उगाएं जा सकते हैं तो आपने बिल्कुल सही सुना है आप घर पर मटर उगा सकते हैं और इसकी अच्छी फसल कर सकते हैं आप इसे गमले या अपनी छत पर उगा सकते हैं और एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा जिससे मटर कि फसल को नुकसान ना हो भारत में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास खेती के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है लेकिन उन्हें खेती करने का शौक है जो वह अपने घर पर पूरा कर सकते हैं 

मटर की खेती कैसे करें ?
 
मिट्टी : आपके पास अच्छी मिट्टी होना चाहिए जिससे पौधे अच्छे से विकसित हो सके मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करें क्या वहां मटर की खेती के योग्य है ऐसा न करने पर आपको नुकसान हो सकता है और आपकी फसल बर्बाद हो सकती है

सुरज : आपकी मटर के पौधे के लिए आपको सूरज की रोशनी बहुत आवश्यक है इससे आपके पौधे का विकास होगा आप पौधे को ऐसी जगह लगे जहां सूरज की रोशनी आ सके और पर्याप्त पौधे को रोशनी मिल सके

पानी : मटर के पौधे के लिए पानी की भी आवश्यकता आपको पड़ेगी लेकिन इस बात का खास ख्याल रहे की पानी पर्याप्त मात्रा में पौधे को दिया जाए ज्यादा पानी से मिट्टी का रिसाव हो सकता है और पौधा गाल सकता है मटर के पौधे को कम पानी की आवश्यकता होती है तो इस बात का खास ख्याल रखें

तापमान : तापमान का आप विशेष ध्यान रखें मतलब पौधे के लिए ना ज्यादा रोशनी अच्छी है सूरज की और ना ही पौधे के लिए पानी ज्यादा अच्छा है हर चीज आप पर्याप्त मात्रा में पौधे को देते रहे इससे आपकी फसल बेहतर होगी

इन बातों का आप खास ख्याल रखें और उनकी मदद से आप घर पर एक अच्छी फसल होगा सकते हैं और कुछ हद तक मुनाफा कमा सकते हैं


Keyword.
मटर के पौधे का चित्र,
मटर की खेती से लाभ,
मटर की खेती किस महीने में की जाती है,
मटर की खेती pdf,
मटर का पौधा,
मटर का चित्र,
मटर,
pea plant,
pea in hindi,
matar ki kheti,
matar ki drawing,
matar ke paudhe ka chitra,
matar ka vaigyanik naam,
matar ka podha,
matar ka ped,
matar ka paudha,
matar ka chitra,
matar drawing,
matar,
gs-10 matar ki kheti,



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गर्मी में कौन सी फसल उगाई जाती है

गर्मी के मौसम में विभिन्न प्रकार की फैसले बोई जाती है अलग-अलग क्षेत्र के तापमान के अनुसार अलग-अलग फैसले बोई जाती है भारत के अन्य क्षेत्र हैं जहां पर तापमान हर वक्त बदलता रहता है इसलिए गर्मी में अलग किस्म की फैसले उगाई जाती हैं  भारत में उगाई जाने वाली फैसले गर्मी में गर्मी के मौसम में उत्तर भारत में कई किस्म की फैसले उगाई जाती है गन्ने की खेती भी गर्मी में ही की जाती है आप गर्मी में अपने खेतों में सब्जियां भी बोल सकते हैं और एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन आपके पास पानी की व्यवस्था होनी चाहिए आप पशुओं के लिए चारा भी बोल सकते हैं और उसे एक अच्छी कीमत में भेज सकते हैं और अपने पशुओं के लिए भी उपयुक्त में ले सकते हैं गर्मियों में कई तरह की किस्म की दालें भी बोई जाती है लेकिन वह आपके क्षेत्र के तापमान के अनुसार निर्भर करती है लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में हरी सब्जी बोई जाती है जिससे पानी की खपत और मेहनत कम लगती है और एक अच्छा मुनाफा होता है दक्षिण भारत में भी गर्मियों के समय राजमा चावल बोए जाते हैं क्योंकि चावल को गर्मी और उपयुक्त पानी की आवश्यकता पड़ती है गर्मियों के मौसम में नशीले प...

1 बीघा में कितना गेहूं बोया जाता है

भारत में अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से जमीन होती है एक बीघा जमीन इसका साइज अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तरीके से पटवारी द्वारा निर्धारित किया जाता है फिर भी किसान अनुसंधान की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बीघा में 15 से 20 क्विंटल गेहूं आप प्राप्त कर सकते हैं एक बीघा को बोने के लिए आपके पास 40 किलो गेहूं होना अनिवार्य है और अगर किसी तरह की प्रकृति आपदान नहीं आती है तो आपको एक बीघा से 15 से 20 क्विंटल गेहूं प्राप्त होंगे अगर आपके क्षेत्र में ओला दृष्टि या बरसात अधिक होती है तो आपकी फसल खराब हो सकती है और आपको कुछ भी नहीं प्राप्त होगा

कम पानी की आवश्यकता वाली फसलें

जल ही जीवन है लेकिन आज पानी की समस्या हमारे समाज के लिए बहुत गंभीर चुनौती है और इसका सीधा असर हम कृषि और खेती पर देख सकते हैं जिसके कारण आज किसानों को समय पर पानी की प्राप्ति ना होने के कारण फसलों का काफी नुकसान हो जाता है और उन्हें इस पीड़ा से गुजरना पड़ता है इसका मुख्य कारण है पानी की कमी कम पानी की आवश्यकता वाली फैसले है जैसे सोयाबीन कपास बाजरा आदि यह फसलों में काम से कम पानी की आवश्यकता होती है जिससे किसानों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है और अच्छा उत्पाद भी होता है और मुनाफा भी होता है लेकिन हमारे लिए दूसरे फैसले भी बहुत अहम है क्योंकि रोज मराठी जिंदगी में उनकी भी जरूर इतनी ही है  सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए किसानों को जागरूक करना चाहिए उन्हें सही तकनीक के बारे में जानकारी देना चाहिए जिससे पानी की खपत को बचाया जा सके और समाज को इसके लिए जागृत करना चाहिए जिससे कि पानी की बचत हो सके और खेती को पर्याप्त पानी समय पर मिल सके  समाज को इस में पहल करनी चाहिए और आगे आना चाहिए किसानों के कार्य करना चाहिए जिनसे उनका कुछ मदद मिल सके अधिकतर किसान आज अनपढ़ है...